
RGA न्यूज़ लखनऊ
केजीएमयू में कार्यपरिषद की बैठक आज खैराबाद नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की 40 सीटों पर होगा फैसला। ...
लखनऊ:- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से अब फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भी जुड़ेगा। कॉलेज का निरीक्षण कर इसे हरी झंडी दे दी गई है। मंगलवार को कार्यपरिषद की बैठक में संबद्धता पर मुहर लगेगी। केजीएमयू में मंगलवार को कार्यपरिषद की बैठक है। इसमें फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की यूनिवर्सिटी से संबद्धता पर मुहर लगेगी। इसके अलावा खैराबाद नर्सिंग कॉलेज को 40 बीएससी नर्सिंग सीट की संबद्धता देने पर भी मंथन होगा। साथ ही डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. जमाल मसूद के विभागाध्यक्ष, डॉ. नर्सिंग वर्मा को डीन स्टूडेंट वेलफेयर पद पर सहमति दी जाएगी।
बस्ती समेत नए कॉलेज जुड़ेंगे
केजीएमयू से अयोध्या, बस्ती, सहारनपुर, शाहजहांपुर और नोएडा कॉलेज भी जुड़ेंगे। अभी इन कॉलेजों के आवेदन लंबित हैं। निरीक्षण के बाद संबद्धता पर फैसला लिया।
परीक्षा-डिग्री केजीएमयू की
संबद्ध मेडिकल कॉलेज की वार्षिक परीक्षा केजीएमयू द्वारा कराई जाएगी। डिग्री भी चिकित्सा विश्वविद्यालय जारी करेगा। परीक्षाएं तय शेड्यूल पर सभी की साथ में होंगी।
छह कॉलेज और तीन संस्थान संबद्ध
केजीएमयू से अभी छह मेडिकल कॉलेज व तीन संस्थान संबद्ध हैं। इनमें लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, कमांड हॉस्पिटल और सीतापुर आई हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट शामिल हैं। वहीं, प्रयागराज, बांदा, जालौन, कन्नौज, आजमगढ़ व ग्रेटर नोएडा मेडिकल कॉलेज संबद्ध हैं। यूनिवर्सिटी में वर्षभर में 1466 डिग्रियां बांटी जाती हैं
कार्यपरिषद पर उठे सवाल
कार्यपरिषद में 15 मसले सदस्यों को जारी किए गए हैं। शेष अदर्स में रखे गए हैं। वहीं, कई शिक्षकों ने कार्यपरिषद पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि महत्वपूर्ण व विवादित मसले अदर्स में रखकर आनन-फानन फैसले कराए जाते हैं। इस पर चर्चा भी सही से नहीं हो पाती है। वहीं, 14 जनवरी को कुलपति के कार्यकाल के सिर्फ तीन माह बचे हैं। ऐसे में फैसलों की समीक्षा की जानी चाहिए
एमयू केे प्रवक्ता डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि कार्यकाल समाप्त होने के तीन माह पहले बड़े और फाइनेंशियल फैसले नहीं लिए जा सकते। इसके लिए राजभवन की अनुमति ली जाती है। वीसी साहब ने 14 अप्रैल को चार्ज लिया था। ऐसे में 14 जनवरी को कार्यपरिषद की बैठक वैध है।