
RGA न्यूज़ देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम ने एकबार फिर करवट बदल ली है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। ...
देहरादून:- मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। दोपहर बाद बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालय में रुक-रुक कर हिमपात शुरू हो गया। वहीं, पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हो रही है। मसूरी में देर रात तक हिमपात की संभावना है। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 17 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख रहेगा। इस दौरान 2500 मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह से घने बादल छाए रहे। दोपहर बाद तेज हवा के साथ रुड़की, हरिद्वार और देहरादून में बारिश शुरू हो गई, वहीं टिहरी और मसूरी में ओले पड़े। इस बीच केदारनाथ में सुबह से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। वहां करीब छह से सात फीट बर्फ की चादर पसरी है। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री, यमुनोत्री के साथ ही हर्षिल और खरसाली में जमकर बर्फबारी हुई। उत्तरकाशी के पास गंगोत्री हाइवे बंद हो गया है।