![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ चंपावत टनकपुर
चम्पावत के टनकपुर मेंभाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को मिलन वाटिका में सीएए को लेकर सम्मेलन का अयोजन किया गया।...
टनकपुर :- भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को मिलन वाटिका में सीएए को लेकर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मेलन आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ कर लोगों को सीएए के प्रति जागरूक किया।
राज्यमंत्री कुमार ने कहा कि नागरिकता संशोधित कानून 2019, तीन पड़ोसी देशों (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बाग्लादेश) के उन अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने का रास्ता खोलता है, जिन्होंने लंबे समय से भारत में शरण ली हुई है। इस कानून में किसी भी भारतीय, चाहे वह किसी मजहब का हो, की नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है। भारत के मुस्लिमों या किसी भी धर्म और समुदाय के लोगों की नागरिकता को इस कानून से कोई खतरा नहीं है। विधायक गहतोड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में लोगों को अवगत कराया। वही कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष दीपक पाठक व संचालन दीपक रजवार ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी, हरीश भट्ट, हरीश हैसियत, शिवराज सिंह कठायत, रोहिताश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष पूरन मेहरा, सहित आदि लोग मौजूद रहे।