![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ देहगांवा बदायूं
सोमवार सुबह करीब साढे दस बजे भूरे पुत्र फुंदन व वसीम पुत्र मु.उमर निवासी भवानीपुर खल्ली कोतवाली सहसवान एक बाइक से कट्टे में बंद कर गोमांस लेकर बेचने जा रहे थे। गांव भोयस में पहले से ही ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई...
दहगवां :- सोमवार सुबह करीब साढे दस बजे भूरे पुत्र फुंदन व वसीम पुत्र मु.उमर निवासी भवानीपुर खल्ली कोतवाली सहसवान एक बाइक से कट्टे में बंद कर गोमांस लेकर बेचने जा रहे थे। गांव भोयस में पहले से ही ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, उनके पास से 20 किलो गोमांस, काटने के उपकरण, बाइक, तमंचा, छुरी, रस्सी आदि बरामद हुए। पकड़े गए तस्करों पर कोतवाली सहसवान में भी मुकदमे दर्ज हैं। उनकी निशानदेही पर गांव उस्मानपुर के जंगलों से प्रतिबंधित पशुओं की खाल व सिर बरामद भी किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक तमंचा दो जिदा कारतूस व एक नाजायज चाकू और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया।