छावनी के पांचों मेजर जनरल एक साथ पूर्वजों को देंगे श्रद्धांजलि

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ मेरठ

14 जनवरी को मेरठ छावनी में चौथा वेटरन्स डे मनाया जाएगा।फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा के सेवानिवृत्ति दिवस को वेटरेनस डे यानी पूर्व सैनिक दिवस के तौर पर मनाया जाता है।...

मेरठ:- भारतीय सेना अपने पूर्वजों को पूरा सम्मान और मान देती है। इसी कड़ी में सेना की ओर से फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा के सेवानिवृत्ति दिवस को वेटरेनस डे यानी पूर्व सैनिक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 14 जनवरी को छावनी में भी चौथा वेटरन्स डे मनाया जाएगा। पश्चिम यूपी सब एरिया की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम पाइन डिव मुख्यालय में होगा। पाइन वॉर मेमोरियल में छावनी में पहली बार यहां तैनात पांचो मेजर जनरल पूर्व सैनिकों व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसमें पश्चिम यूपी सब एरिया मुख्यालय यानी सब एरिया कमांडर के साथ ही पाइन डिव व चार्जिंग रैम डिवीजन के जीओसी, 510 के कमांडर और आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज के कमांडेंट हिस्सा लेंगे। इस मौके पर पूर्व सैनिकों की विधवाएं व वीर नारियां उपस्थित रहेंगी। इनके अलावा 25 वेटरन अफसर और 75 एनसीओ और जेसीओ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

जानेंगे एक दूसरे का हाल

वार मेमोरियल पर सभी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एक दूसरे से मुलाकात करेंगे और उनका हाल जानेंगे। पूरे कार्यक्रम का आयोजन पुप्सा के अंतर्गत संचालित वेटरन्स नोड की ओर से किया जा रहा है। इसमें पूर्व सैनिक संघ अहम भूमिका में रहेगा। मेरठ और आसपास रहने वाले पूर्व सैनिकों को व उनके परिजनों को जोड़ा गया है। इसके साथ ही वेटरन्स नोड में पूर्व सैनिकों के लिए दी जा रही तमाम सुविधाओं व व्यवस्था की जानकारी भी दी जाती है।

यह रहेंगे उपस्थित

वेटरन्स डे कार्यक्रम में पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस वर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल सतीश तलवार, मेजर जनरल वीरेंद्र सिंह, मेजर जनरल बीएस पंवार, मेजर जनरल वीके तिवारी, मेजर जनरल जेआर भट्टी सहित वर्तमान अफसरों में छावनी में तैनात पांचो मेजर जनरल उपस्थित रहेंगे।

4 साल पहले हुई शुरुआत

वेटरन्स डे पहली बार 14 जनवरी 2017 को मनाई गई थी। यह कार्यक्रम पश्चिम यूपी सब एरिया मुख्यालय में आयोजित किया गया था। उसके बाद हर साल छावनी में 14 जनवरी को वेटरन्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व माताओं को सम्मानित भी करने का प्रावधान रखा जाता है। इस साल सम्मान समारोह कुछ दिनों बाद आयोजित किया जाएगा। कुछ दिन पहले भी आरवीसी के पोलो ग्राउंड में पूर्व सैनिकों के लिए भव्य रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें यूबी एरिया कमांडर ने पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को सम्मानित भी किया था। इस साल चौथा वेटरेनस डे मनाया जा रहा है। हर साल वेटरन्स डे के साथ ही पूर्व सैनिकों के लिए कुछ नई घोषणाओं व योजनाओं को भी जारी किया जाता है और पूरे साल उसी पर काम भी होता है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.