RGA न्यूज़ अंबेडकरनगर
संशोधन कानून को लेकर हुए हिसक विरोध और विपक्षी दलों के दुष्प्रचार से कानून के समर्थकों का धैर्य टूट गया।...
अंबेडकरनगर :- नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में भाजपा व उसके अनुषांगिक संगठनों के साथ अन्य लोगों ने सड़क पर उतरकर तिरंगा यात्रा में सहभागिकता निभाई। कलेक्ट्रेट से लेकर फव्वारा तिराहा शहजादपुर तक समर्थन में खूब जयकार लगे और भारत माता जय की आवाज गूंजती रही।
101 मीटर लंबा तिरंगा पकड़ने की लोगों में होड़ दिखी तो कई लोग हाथों में अपना-अपना तिरंगा लेकर लहरा रहे थे। लोक जागरण मंच के बैनर तले शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अधिवक्ता परिषद, विश्व हिदू परिषद, सेवा भारती, ग्राहक पंचायत, विद्या भारती, बजरंग दल, भारतीय मजदूर संघ, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच, मजदूर संघ, संस्कार भारती सहित आदि संगठनों के साथ स्त्री-पुरुष कानून के समर्थन में लोगों को सैलाब सड़क पर उतर गया। शनिवार की सुबह जिला मुख्यालय पर सीडीओ आवास के सामने मैदान में संगठनों के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। यहां से भारत माता की जय का उद्घोष करती रैली निकली तो पूरा वातावरण गूंज उठा। उत्साहित युवा हाथों में तिरंगा लिए हुए कश्मीर हो या कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी, भारत माता की जय, वंदेमातरम, वी सपोर्ट सीएए, सीएए का है सम्मान लाखों विस्थापितों को जीवनदान, तुम पंथवाद से तोड़ोगे हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे, भ्रम हिसा का क्या है काम गांधी बापू का रखो मान आदि नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट स्थिति डॉ. आंबेडकर प्रतिमा से होते हुए टांडा रोड पटेलनगर तिराहा, तहसील तिराहा होते हुए रैली फव्वारा तिराहा शहजादपुर पहुंचकर जनसभा में बदल गई।