कछला में गंगा आरती से दिखा काशी जैसा नजारा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ कछला बदायूं

कछला गंगा घाट पर काशी की तर्ज पर जिले में शुरू हुई गंगा महाआरती के सालभर पूरे होने पर वर्षगांठ मनाई गई।...

कछला (बदायूं):- कछला गंगा घाट पर काशी की तर्ज पर जिले में शुरू हुई गंगा महाआरती के सालभर पूरे होने पर वर्षगांठ मनाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य आरती का आयोजन हुआ तो एक बार फिर कछला में काशी की तरह नजारा दिखाई दिया। नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता, सिडको चेयरमैन बीएल वर्मा, डीआइजी राजेश कुमार पांडेय के अलावा आरती की शुरूआत कराने वाले पूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह भी शामिल हुए। डीएम कुमार प्रशांत, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन रितु पुनिया सहित अन्य अधिकारी दोपहर में ही पहुंच गए। हवन पूजन के बाद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। मथुरा समेत विभिन्न जनपदों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गंगा महाआरती की शुरूआती वीडियों को भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। शाम को गंगा महाआरती में नगर विकास राज्यमंत्री, सिडको चेयरमैन, डीआइजी के अलावा सीडीओ निशा अनंत भी शामिल हुईं। राज्यमंत्री ने कहा कि जिले में गंगा आरती का यह ऐतिहासिक कार्य हुआ है। डीएम कुमार प्रशांत ने कहा कि गंगा महाआरती को आज एक साल पूरा होने पर भव्य आयोजन किया गया। गंगा मईया की कृपा सभी पर बनी रहे। एसएसपी ने कहा कि गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाएं रखें, कोई भी कूड़ा-करकट डालकर इसको दूषित न करें। पूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बदायूं की अवाम ने जो स्नेह, प्यार मुझे दिया, उसके लिए मैं जीवनभर उनका आभारी रहूंगा। इस अवसर पर एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं एसपी देहात डॉ.सुरेंद्र प्रताप सिंह, डीसीबी चेयरमैन उमेश राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.