RGA न्यूज़ चंपावत टनकपुर
चम्पावत के टनकपुर में हरेला क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय उत्तरायणी मेले का शुभारंभ हो गया है।...
टनकपुर:- हरेला क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय उत्तरायणी मेले का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पहले दिन बुधवार को कुमाऊंनी परिधान में सजी महिलाओं ने शारदा नदी से जल भरकर कलश यात्रा निकाली जो नगर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए गांधी मैदान पहुंची।
झांकी में कुमाऊंनी परिधान और छलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। बाद में मुख्य अतिथि विधायक कैलाश गहतोड़ी ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने हरेला क्लब द्वारा समय-समय पर कराए जा रहे जनहित कार्यों की सराहना की व कहा कि क्लब द्वारा पहाड़ों की सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा डांस प्रतियोगिता में भाग लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। मेले में झूले तथा स्वादिष्ट पहाड़ी व्यंजन भी आकर्षण का केन्द्र रहे। क्लब के अध्यक्ष डीडी भट्ट ने अतिथियों व उपस्थित जनता का आभार जताया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद पाठक, क्लब के संरक्षक डॉ. दिनेश पाठक, शंकर दत्त गड़कोटी, दीन दयाल धामी, अजय गुरूरानी, भुवन जोशी, धीरेन्द्र खर्कवाल, उमेद नेगर, महेश पंगरिया, डॉ. वीके जोशी, विद्या जुकरिया, दीपा नरियाल, लक्ष्मी पांडेय, कल्पना धामी, रेखा पांडेय, सुनीता गहतोड़ी, कुसुम जोशी, अमित जोशी आदि मौजूद रहे। संचालन जानकी खर्कवाल और जेबी चंद ने संयुक्त रूप से किया।