RGANews
कर्नाटक विधानसभा चुनाव ने बरेली के विकास पर बैरियर लगा दिया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ही विकास रफ्तार पकड़ सकेगा। दो महीने से इंतजार कर रही जिला योजना की मीटिंग एक बार फिर टल गयी । प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक कर्नाटक चुनाव में व्यस्त हैं। अब मीटिंग 20 मई के आसपास होने की उम्मीद है।
चालू वित्तीय वर्ष के लिए बरेली की जिला योजना पर अभी तक मुहर नहीं लग पाई है। जिला योजना तैयार है। 479 करोड़ की जिला योजना बनाई गई है जिसमें बरेली के विकास की कार्ययोजना है। सभी विभागों ने अपने-अपने विकास कार्यों की कार्ययोजना सौंप दी है। प्रभारी मंत्री की स्वीकृति के बाद जिला योजना का बजट मिलना शुरू हो पाएगा। मंत्री कई दिन से कर्नाटक के चुनाव में व्यस्त हैं। कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के बाद बरेली में ज़िल योजना की मीटिंग होगी।