![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA news
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में मेजबान टीम को पारी और 53 रन से हार मिली। इस हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट से संन्यास के संकेत दिए हैं। ...
पोर्ट एलिजाबेथ:-साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रहा है। टीम को लगातार एक के बाद एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ रही है। इंग्लैंड के खेली जी रही टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर बढ़त लेने वाली टीम को लगातार दो मुकाबले में शर्मनाक हार मिली। तीसरा मैच मेजबान टीम को पारी और 53 रन से हार मिली। इस हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट से संन्यास के संकेत दिए हैं।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला घर पर खेलते हुए उनका अंतिम टेस्ट मैच हो सकता है। प्रोटियाज कप्तान ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ मिली पारी की हार के बाद कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही यह टेस्ट सीरीज घर पर उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है।
भले ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हों लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को 237 रन पर समेटने में रूट ने अहम भूमिका निभाई। इंग्लिश कप्तान ने 29 ओवर करते हुए कुल 4 विकेट लेकर टीम को पारी और 53 रन से जीत दिलाते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाई।
मैच के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान डु प्लेसिस ने ESPNCricinfo के बात करते हुए अपने टेस्ट से संन्यास को लेकर संकेत दिए। उन्होंने कहा, "हां निश्चित तौर पर, इसकी संभावना काफी है। मैं यह नहीं चाहता कि यह फैसला भावुक होकर लिया जाए। कोशिश बस इतनी रही की मैं टीम के लिए एक मजबूत लीडर साबित हो पाउं। इस वक्त इस सीरीज को लेकर भी यही समर्पण होगी।"
डु प्लेसिस लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अक्टूबर 2019 के बाद से अब तक उन्होंने 12 पारियां खेली हैं जिसमें महज 21.25 की औसतक से रन बनाए हैं। एक साल से ज्यादा के वक्त से उन्होंने शतकीय पारी नहीं खेली है।
डु प्लेसिस ने संन्यास के संकेत देते हुए कहा, "किसी भी लीडर के लिए जो सबसे खराब बात हो सकती है कि वो सीरीज के बीच से हाथ खींच ले और कहे, माफ करना दोस्तों अब मैं बाहर हूं। मुझे जितना करना था कर लिया, मुझे नहीं लगता की लीडरशिप इसे करते हैं। आपको टीम के साथ बुरे वक्त में भी रहना होता है। टी20 विश्व कप के बाद मैं दोबारा आंकलन करना चाहूंगा कि मैं किस जगह हूं।"