10 चौकी इंचार्ज रिवर्ट, सभी थानों में एसएसआई तैनात​-एस एस पी बरेली

Raj Bahadur's picture

RGANews

बरेली -कलानिधी नैथानी ने 10 चौकी इंचार्जों को रिवर्ट कर दिया। 45 दरोगा और 2 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर कर जिले के सभी थानों में एसएसआई तैनात कर दिया गए हैं।

रविवार रात को एसएसपी ने दरोगा मुकेश कुमार को थाना किला से चौकी इंचार्ज किला, दरोगा चमन गिरी को कोतवाली से चौकी इंचार्ज क़ुतुबखाना, चरन सिंह राणा को थाना इज्जतनगर से चौकी इंचार्ज बैरियर वन, विदेश कुमार को थाना शाही से चौकी इंचार्ज दुनका, अब्बास हैदर को कोतवाली से चौकी इंचार्ज टीपीनगर, विजय गुप्ता को बारादरी से चौकी इंचार्ज मॉडल टाउन, प्रदीप कुमार को चौकी इंचार्ज बाकरगंज से थाना फतेहगंज पश्चिमी, संजीव कुमार को कोतवाली से चौकी इंचार्ज बाकरगंज, राजेश कौशिक को चौकी इंचार्ज रामगंगा से थाना भोजीपुरा, घनश्याम सिंह को भोजीपुरा से चौकी इंचार्ज रामगंगा, सिद्धांत शर्मा को चौकी इंचार्ज अहलादपुर से थाना शीशगढ़, देवेंद्र कुमार को सीबीगंज से चौकी इंचार्ज अहलादपुर, गौरव त्यागी को चौकी रामगंगा नगर से थाना देवरनिया, रमेश शर्मा को थाना से चौकी इंचार्ज रामगंगा नगर दरोगा, विनोद कुमार को थाना सिरौली से एसएआई कोतवाली, सुनील कुमार को कैंट से एसएसआई कैंट, गिरीश चंद्र जोशी को चौकी इंचार्ज किला से एसएसआई थाना सीबीगंज, राजीव वर्मा को इज्जतनगर से एसएसआई इज्जतनगर, संजीव दुबे को चौकी इंचार्ज बैरियर वन से एसएसआई बिथरी, प्रेमपाल वार्ष्णेय चौकी इंचार्ज कुतुबखाना से एसएसआई सीबीगंज, अनिल कुमार सिंह चौकी इंचार्ज दुमका से थाना बहेड़ी, नसीम खां एसएसआई थाना शीशगढ़, गौरव बिश्नोई चौकी इंचार्ज टीपीनगर से थाना देवरनिया, लाल बिहारी क्योलडिया से एसएसआई मीरगंज, महेश बाबू शर्मा को पुलिस लाइन से एसएसआई आंवला, चंद्रपाल सिंह थाना से एसएसआई सिरौली, रविंद्र कुमार शर्मा एसएसआई फतेहगंज पूर्वी, सर्वेश कुमार मॉडल टाउन से थाना नवाबगंज, गजेंदर यादव को थाना बारादरी से एसएसआई बिशारतगं, देवेंद्र सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली, उमेशचंद्र पुलिस लाइन से कोतवाली, योगेश कुमार पुलिस लाइन से बारादरी, महेंद्र सिंह पुलिस लाइन से सीबीगंज, रहमत अली पुलिस लाइन से थाना किला, लव कुश कुमार पुलिस लाइन से थाना इज्जतनगर, संजय कुमार पुलिस लाइन से थाना शीशगढ़, गजराज सिंह पुलिस लाइन से थाना मीरगंज, नरोत्तम सिंह पुलिस लाइन से थाना फतेहगंज पश्चिमी, गिरीश कुमार पुलिस लाइन से थाना आंवला, दिनेश कुमार पुलिस लाइन से थाना सिरौली, कमलेश कुमार पुलिस लाइन से थाना बिशारतगंज, अवधेश पाराशर पुलिस लाइन से थाना क्योलड़िया वीरेंद्र बहादुर पुलिस लाइन थाना नवाबगंज भेजा गया है। इंस्पेक्टर कृष्णमुरारी दोहरे को साइबर सेल का इंचार्ज और कमल सिंह यादव को यूपी 100 प्रभारी बनाया गया है

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.