RGA न्यूज़ बरेली बदायूं
कछला बदायूं :- आज दिनांक 24-01-2020 दिन बृहस्पतिवार को सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय एवं मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्व में मोनी अमावस्या के उपलक्ष में कछला घाट पर श्री लक्ष्मी गणेश की खंडित प्रतिमाओं को विधिवत तरीके से विसर्जित किया मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि हम संस्था के पदाधिकारी प्रत्येक महीने की अमावस्या पर बरेली के प्रमुख मंदिरों पर से खंडित मूर्तियों को एकत्रित कर अमावस्या के दिन कछला घाट पर विसर्जित किया जाता है संस्था की यह पहल संस्था की यह पहल पिछले 3 माह से कार्यरत है
कार्यक्रम में मौजूद संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल संरक्षक ज्ञानेश साहू सदस्य सतीश रस्तोगी विक्रम रस्तोगी अशोक कुमार राकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
यदि आपके घर पर आपके स्थानीय मंदिर पर खंडित प्रतिमाएं एवं कैलेंडर हैं तो हमसे संपर्क करें हमारे कर्मचारी आपके मंदिर से कलेक्ट करा लेंगे संपर्क सूत्र:-
9897534187
9259084675
9412345814