RGA न्यूज़ आरा
आरा:- नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगदेवनगर मुहल्ला स्थित अमर शहीद जगदेव प्रसाद की मूर्ति को शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर गुरुवार की दोपहर आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए। इस दौरान वे दोषियों को गिरफ्तार करने एवं क्षतिग्रस्त मूर्ति को जल्द से जल्द मरम्मत किए जाने की मांग को लेकर जगदेवनगर पुल के समीप ही आरा-सासाराम एवं आरा-मोहनिया हाइवे को जाम कर दिया। जिसके चलते आवागमन अवरुद्ध हो गया। एसपी सुशील कुमार द्वारा फोन पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने एवं मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम हट सका। इसे लेकर अमर शहीद जगदेव प्रसाद शोध-संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक मेहता ने नवादा थाना में अज्ञात शरारती तत्वों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पुलिस दोषियों को चिह्नित करने के प्रयास में लगी हुई है।
समाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाकर विरोध-प्रदर्शन
जगदेवनगर, पश्चिमी ओवरब्रिज के अंतिम छोर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद की आदमकद प्रतिमा लंबे समय से स्थापित है। गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे के आसपास अज्ञात शरारती तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। अमर शहीद जगदेव प्रसाद शोध-संस्थान सदस्यों समेत मुहल्ले के कई नागरिक वहां जुट गए। समाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जगदेवनगर के पास ही सड़क जाम कर हंगामा किए जाने लगा। बाद में एसपी को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद इंस्पेक्टर संजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों को वहां भेजा गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया। हंगामा कर रहे लोगों ने इसे लेकर फोन पर एसपी से भी बात की। जिसके बाद आश्वासन पर सड़क जाम हट सका
दोषियों को चिह्नित करने में जुटी पुलिस
आरा शहर के ब्लॉक रोड निवासी अमर शहीद जगदेव प्रसाद शोध-संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक मेहता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस दोषियों को चिह्नित करने में जुट गई है। इसे लेकर सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। हालांकि, पुलिस शुरूआती जांच में शरारती तत्वों का हाथ होने का आशंका लगा रही है। हर बिदु पर जांच चल रही है।