बरेली RGA न्यूज: (संवाददाता सुमित शर्मा)
*बरेली/सीबीगंज- जहां एक ओर योगी सरकार जल संचय को लेकर गंभीर है । वाटर लेवल नीचे जा रहा है हैंडपंप सूख रहे हैं । पानी किस तरह से बचाया जाए उसके उपाय किए जा रहे हैं! वही बरेली दिल्ली हाईवे से नगर निगम क्षेत्र केे खलीलपुर रोड पर घुसते ही रोड किनारे जेसीबी मशीन से नाला साफ करते नगर निगम की पानी की पाइप लाइन फट गई थी , जो पिछले एक हफ्ते से फटी हुई है। नगर निगम के जलकल विभाग के जेई से शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई । जिसके कारण रोजाना सैकड़ों लीटर पानी नाले में गिरकर बर्बाद हो रहा है । परेशान होकर क्षेत्रवासियों ने अपने वार्ड 22 की पार्षद उषा उपाध्याय को भी इस टूटी पाइप लाइन के बारे में अवगत कराया, मगर न तो पार्षद ने और ना ही नगर निगम अधिकारियों ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया! जिसके कारण रोज सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है । कौन है इसका जिम्मेदार किसकी जवाबदेही होगी!कहाँ है योगी सरकार की जल संचय योजना को मूर्त रूप देने वाले अधिकारी।*