![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
कर्नाटक में भाजपा के सीएम चेहरा बीएस येदियुरप्पा ने मीडिया से कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और भाजपा को स्वीकार किया है। लोग कर्नाटक को कांग्रेस मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बीएस येदियुरप्पा कांग्रेस की ओर से जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान करने के बाद बेंगलुरू के पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि जनता की ओर से रिजेक्ट किए जाने के बावजूद भी कांग्रेस सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कर्नाटक की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जनादेश दिया है। कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जो जनता बर्दास्त नहीं करेगी।'
मीडिया के सवाल पर कि ऐसे में जब कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान किया है तो उनकी आगे की रणनीति क्या होगी? इस पर उन्होंने कहा कि वह लगातार अपनी पार्टी की वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं, खासकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जैसा निर्देश देंगे वैसा आगे कदम बढ़ाया जाएगा।