सरस काव्य गोष्ठी हुई
बरेली:- कवि गोष्ठी आयोजन समिति एवं सर्वजन हितकारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में साहूकारा में पूर्व पार्षद श्री संजीव अग्रवाल के आवास पर भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यकार श्री जितेंद्र कमल आनंद जी (रामपुर) एवं साहित्यकार श्री रामवीर सिंह 'वीर' (मुरादाबाद) रहे ।अध्यक्षता वरिष्ठ शायर श्री विनय सागर जायसवाल ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एड. द्वारा मां वाणी की वंदना प्रस्तुत कर किया गया।
कार्यक्रम में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवांग जी को कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार गुप्ता एवं उपमेन्द्र सक्सेना एड. ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सद्भाव एवं सौहार्द का संदेश देते हुए गंगा जमुनी धारा बहाई।
कार्यक्रम में सर्वश्री डॉ. महेश मधुकर, अनिरुद्ध शर्मा, पार्षद राजेंद्र कुमार मिश्रा, विजय कुमार गुप्ता, रामप्रकाश सिंह ओज, एस ए हुदा, रजत कुमार, जगदीश निमिष ,सत्यवती सक्सेना, राकेश सक्सेना निराश, राममूर्ति गौतम, बृजेंद्र अकिंचन, सुभाष राहत, आनंद पाठक, गोपाल ठहाका, मनोज दीक्षित टिंकू ,राम कुमार भारद्वाज अफरोज, रामधनी निर्मल, सत्यवती सिंह सत्या, राज अजनबी, राजवीर सिंह राज, हेम पाल अनुराग, एवं राजेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' ने किया।