RGA न्यूज़ बहेड़ी
बहेड़ी:- आज किच्छा में महाराणाप्रताप चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी की जीत पर लड्डू बांट कर खुशियां मनाई, और दिल्ली की जनता को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। जिसने आम आदमी पार्टी को इतना बड़ा जनादेश दिया है ।
दिल्ली की जनता ने भी वोट काम के ऊपर दिया जैसे पिछले पाँच सालो में आम आदमी पार्टी ने बिजली,पानी शिक्षा,स्वास्थ्य,बुजुर्गो की यात्रा,फरिश्ते योजना,शहीदों का व उनके परिवारों का सम्मान,सिसी टीवी कैमरे,स्ट्रीट लाइट,आदि जैसे विकास के मुद्दों पर काम किया है। लगातार तीसरी बार केजरीवाल सरकार बनने की खुशी में मिष्ठान वितरण के दौरान जनार्दन सिंह,दिनेश यादव,जावेद मालिक, रोहिताश गंगवार, सीपी अधिकारी , प्रमोद दुवे ताराचन्द सिंधी मोहम्मद नासिर, आनंद मैसी, डॉक्टर कुंवर वर्धन ,अखलाक कुरैशी, मनोज शाही,अब्दुल जाहिद