

RGA न्यूज़ लखनऊ ब्यूरो चीफ सुनील यादव
लखनऊ:- B.Ed Entrance Exam : उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय करने जा रहा है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा का फॉर्म 12 फरवरी को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यह जानकारी कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो आलोक कुमार राय ने दी ।
लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि हम द्विवार्षिक प्रवेश परीक्षा करवा रहे हैं। प्रो. अमिता बाजपेई संयोजक हैं। ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि जनवरी में यह जिम्मेदारी सौंपी गई। स्थापना के 100वें वर्ष में ये गौरव की बात है। छह मार्च फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि होगी। पिछले साल के मुकाबले फॉर्म की फीस नहीं बढाई गई है, मगर लेट फीस के साथ 11 मार्च फॉर्म जमा करने की तिथि है। इसमें बढ़ोतरी की गई है। तय तिथि के भीतर ये शुल्क 1500 रुपये सामान्य वर्ग और एससी-एसटी के लिए 750 रुपये है। जबकि लेट फीस के लिए दोनों वर्ग में दो हजार और एक हजार रुपये शुल्क होगा। परीक्षा आठ अप्रैल को होगी। 11 मई तक परिणाम जारी कर देंगे। एक जून से काउंसिलिंग होगी। पूरे माह काउंसिलिंग के विभिन्न सत्र चलेंगे। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से सत्र शुरू कर देंगे। 10 जुलाई तक सीधे प्रवेश देने वाले कॉलेजों के लिए तिथि तय है। 10 जुलाई के बाद कोई प्रवेश नहीं किया जाएगा।