
RGA न्यूज बरेली
बरेली: सिटी स्टेशन रेलवे कालोनी में तीन रोज़ा ए उर्से मुबारक़ के आखरी दिन की शुरुआत बाद नमाज़े फ़ज़र कुरआन ख़्वानी से हुई,सलातो सलाम का नज़राना पेश करने के बाद अकीदतमंदों ने मज़ारे मुबारक़ पर गुलपोशी व चादरपोशी की रस्म अदा की,इसके बाद महफ़िलें समां में कब्बाल शब्बू शादाब मुरादाबादी ने अपने कलाम के जरिये बुज़ुर्गों की शख्सियत को बयां किया,
रंग शरीफ की रस्म के बाद हज़रत सय्यद शेर शाह बाबा के कुल शरीफ की रस्म सुबह 10:38 बजे अदा की गई,इस मौके पर दूर दराज से आये अकीदतमंदों ने मन्नते मुरादे मांगते हुऐ मुल्क़ की खुशहाली क़ामयाबी के लिये खुसूसी दुआँ की,
नातोमनकबत का नज़राना मौलाना लियाक़त खान,सय्यद शाहिद अली भय्ये ने पेश किया,मदरसे के तलबा ने तीनों रोज़ कुरआन ए पाक की तिलावत की,आखिर में तमाम हज़रिने महफ़िल को लंगर का तबर्रुक तस्किम की गया।
इस मौके पर खास तौर से बरेली हज सेवा समिति के मोहसिन इरशाद,गुलाम नबी,आरिफ़ खान,सय्यद शाहनवाज़ साबरी, शादाब खान साबरी,शहज़ाद खान साबरी,हाजी मुजाहिद खान,गुड्डू खान,जावेद खान,राजू,अकरम मंसूरी,दानिश मंसूरी,नावेद,साबिर, बाले खान आदि सहित बड़ी तादात में अकीदतमंद मौजूद रहे।