RGA न्यूज बरेली
बरेली कैंट क्षेत्र में नाथों में प्रसिध्द धोपेश्वर नाथ मंदिर है उसके बराबर में ही शनि देव मंदिर है कुछ वर्ष पूर्व पंडित स्वर्गीय माधवाचार्य जी के कर कमलों द्वारा भगवान शनि देव की मूर्ति की स्थापना की गई थी जिसकी काफी समय से पूजा अर्चना होती चली आ रही थी पिछले 6 या 7 दिन पहले स्थानीय अराजक तत्वों के लोगों ने शनि देव की मूर्ति तोड़ दी और बाहर रह रहे बाबा को बुरी तरीके से मारा पीटा जिससे उनकी गले की हड्डी व जबड़े की हड्डी टूट गई प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया गया डॉक्टर ने कहा हड्डी टूट चुकी है प्लास्टर चढ़ेगा बाबा ने स्थानीय थाने पर मारपीट की घटना की कई बार सूचना दी कई बार तहरीर दी परंतु स्थानीय थाना कैंट ने बाबा की नहीं सुनी जिसका नतीजा वहां विराजमान शनि देव की मूर्ति पिछले हफ्ते तोड़ दी गई माहौल न बिगड़े वहां पर मंदिर में दूसरी मूर्ति विराजमान कर दी गई परंतु मूर्ति जल्दबाजी में यमराज की लगा दी पहली मूर्ति हाथी पर सवार शनिदेव की थी अब जो मूर्ति है वह भैसे पर सवार यमराज की है किसने तोड़ी मूर्ति किसने नई मूर्ति लगाई यह अभी तक पता नहीं चल पाया है बाबा से पूछे जाने पर इन सब बात का पता चला बाबा से पूछा गया कि कारवाई आपने किया नहीं तो बाबा ने 2 शब्दों में कहा कार्रवाई करके भी क्या करें पुलिस तो गलत लोगों का ही साथ देती है मैंने कई बार सूचना दी मेरे साथ मारपीट करते हैं यहां के अराजकतत्व के लोग परंतु पुलिस विभाग के कानों में अभी तक जुहू नहीं रेंगी है मंदिर के स्थानीय लोगों का कहना है पहले जो शनिदेव की मूर्ति थी उस पर शनि देव हाथी पर विराजमान थे आप शनि देव की मूर्ति है उस पर शनिदेव भैंसे पर सवार हैं मूर्ति का तोड़ना मूर्ति का हटाना मूर्ति को खंडित करना यह सिर्फ हिंदू धर्म में ही होता है श्रद्धालुओं के भावनाओं पर चोट लगती है परंतु समाज के इन लोगों पर प्रशासन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर पाता है और इन लोगों के सामने प्रशासन का कद बोना सा लगता है।
फिलाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।