RGA न्यूज़ वालिंगटन
वालिंगटन:- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ ही संभालेंगे। विराट कोहली ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि मयंक और पृथ्वी ओपन कर सकते हैं। भारत की इस ओपनिंग जोड़ी के पास ज्यादा अनुभव तो नहीं है, लेकिन इनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है और ये मानना है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी के साथ। टिम साउथी का मानना है कि ये दोनों युवा बल्लेबाज अनुभवहीन जरूर हैं, लेकिन दोनों में क्लास की कोई कमी नहीं है।
रोहित शर्मा इंजरी की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं और लोकेश राहुल को भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई थी ऐसे में टीम इंडिया ने मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ पर अपना भरोसा जताया है। मयंक के पास नौ टेस्ट मैच जबकि पृथ्वी शॉ के पास दो टेस्ट मैचों का अनुभव है। इन दोनों बल्लेबाजों के सामने ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और मैट हेनरी जैसे गेंदबाजों की चुनौती होगी जो नई गेंद के साथ गेंदबाजी करेंगे। मयंक और पृथ्वी के पास भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देने का दवाब भी होगा।
टिम साउथी ने कहा कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इंजरी की वजह से नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उनसे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं दो टैलेंटेड हैं और जरूरत पड़ने पर जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। बेशक उनके पास अनुभव की कमी है, लेकिन वो क्लासी प्लेयर हैं। वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर हवा बड़ी भूमिका निभाता है ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती हो सकता है। इसके अलावा टीम इंडिया इस कंडीशन में खुद को कितना ढ़ाल पाती है जीत और हार में ये भी बड़ी भूमिका निभाएगा।
टिम साउथी ने कहा कि निश्चित तौर पर हमें अपने घरेलू कंडीशन का लाभ मिलेगा, लेकिन इस मैदान पर जीत के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है। हालांकि भारतीय टीम अगले तीन दिनों में यहां की स्थिति से वाकिफ हो जाएगी। जहां तक भारत का सवाल है तो वो काफी वक्त से दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए।
साउथी ने कहा कि टेस्ट सबसे अलग प्रारूप है और भारत लगातार लंबे वक्त से शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहा है ऐसे में ये टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होना चाहिए। ट्रेंट बोल्ट के साथ गेंदबाजी करने को लेकर उन्होंने कहा कि हम लंबे वक्त से न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं और हमारा लेफ्ट-राइट कांबिनेशन विरोधी टीम के लिए घातक साबित होता है। हम दोनों ही गेंद को स्विंग करा सकते हैं और एक-दूसरे के बारे में काफी कुछ जानते हैं क्योंकि हम लंबे वक्त से साथ-साथ खेल रहे हैं। उम्मीद है हम इस टेस्ट सीरीज में अच्छा करेंगे।