![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20200219_222837.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ बरेली अवधेश शर्मा
बरेली :-आस्ताना ए आलिया मौहम्मदिया(दरगाह वली मियां) में पीर ए तरीकत कुतुबुलअक़ताब क़िबला अल्हाज मौलाना शाह वली मोहम्मद साहब रहमतुल्लाह अलैह (वली मियाँ) केे चार रोज़ा 30 वां उर्स ए मोहम्मदी के ताअल्लुक से प्रेस काॅन्फेृन्स हुई ।
प्रेस काॅन्फेृन्स में बताया गया कि कुतुबुलअक़ताब हज़रत अल्हाज अश्शाह मौलाना वली मोहम्मद साहब रहमतुल्लाह अलैह (वली मियाँ हुज़ूर) केे 24 फरवरी से शुरू हो रहे चार रोज़ा उर्स ए मोहम्मदी में मुल्क व बहरूनी मुल्क केे ज़ायरीन भी शिरकत करेंगे। उर्स ए मोहम्मदी में दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, झारखंड, हैदराबाद, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों केे ज़ायरीन तशरीफ़ ला रहे हैं । इस बार पोस्टर एक तरफ हिंदी और एक तरफ उर्दू मतलब दो हिस्से में छपा है ताकि हर कोई आसानी से पढ़ सके ।
उर्स ए मोहम्मदी की तकरीबात इस तरह हैं 24 फ़रवरी को रात बाद नमाज़ इशा तकारीर उलमा ए इकराम होगी, 25 फरवरी को सुबह 4 बजे हज़रत वली मियां रहमतुल्लाह अलैह का विसाली कुल शरीफ और रात को उलमा ए इकराम इसलाही तकारीर करेंगे , 26 फरवरी को तरहई मुशायरा होगा जिसका मिसरा तरहा है "कब किसी सवाली की बात तुमने टाली है" जिसकी निज़ामत मश्हूर शायर खालिद नदीम बदायुनी करेंगे और 27 फरवरी को शाम 4.50 पर वली मियां हुज़ूर का इख़्तेतामी कुल शरीफ होगा। उर्स ए मोहम्मदी की सदारत सज्जादानशीं अल्हाज अनवर मियाँ हुज़ूर और निज़ामत मौलाना फ़ुरक़ान रज़ा सेंथलवी की रहेगी ।
उर्स ए मोहम्मदी के प्रभारी गिज़ाल सिद्दिकी व गौहर मिर्ज़ा ने बताया की ज़ायरीन के इंतज़ाम के लिए हाजी पप्पू, मोहम्मद कासिम, शाकिर, इरशाद अनवरी, तौकीर ख़ान, वसीम,रिज़वान, ज़ीशान मोहम्मदी आदि को ज़िम्मेदारी दी गई है ।
इन सबसे कब्ल 20 फरवरी को हर साल की तरह उर्स ए मोहम्मदी का आग़ाज़ पर्चम कुशाई से होगा जो नीम की चड़ाई स्थित सलमान शमसी केे घर से दोपहर 3 बजे चल कर अपने क़दीमी रास्ते से होता हुआ आस्ताने पहुंचेगा ।
प्रेस काॅन्फेृन्स में सय्यद नाज़िर अली(चाँद), ताहिर जमाल शमसी, हाजी आरिफ़ उल्लाह, इफ़्तेख़ार हुसैन, फ़ैज़ी हक, मोहसिन ख़ान, उस्मान,कौसर इकबाल, गुड्डु ड्रीम्ज़, इरफ़ान कुरैशी, महताब शमसी,अख़लाक अहमद, आरिफ़, सय्यद मुझाहिद अली,कैफ़ी उल्लाह वामिक शमसी(एडवोकेट), जमाल आदि मौजूद रहे ।
सय्यद नाज़िर अली (चाँद)