
RGA न्यूज: बरेली
*बरेली को दिया स्वच्छ रखने का संदेश श्री श्री ने*
*अपनी बरेली को स्वच्छ रखना आप सबकी जिम्मेदारी है सबको चाहिए कम से कम सप्ताह के दो दिन तो जरूर स्वछता के लिए निकाले।*
*श्री श्री ने युवाओं के लिए ध्यान की महत्ता को बताया और कहा युवाओं को ध्यान जरूर करना चाहिए।*
*फूल माला पगड़ी पहना आर्ट ऑफ लिविंग के लोगो ने किया श्री श्री का स्वागत।*
हजारों की संख्या में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के मैदान में नाथ उत्सव के कार्यक्रम में लोगों ने हिस्सा लिया तकरीबन 5:00 बजे श्री श्री ने कार्यक्रम में शिरकत करी..कार्यक्रम में पहुचते ही हजारों की भीड़ में अलग उत्साह दिखा।
बाहर के कई शहरों से लोग पहुचे कार्यक्रम में हिस्सा लेने।
पूरे कार्यक्रम को ऐड करने के लिए 30 फीट लंबा रैैंंप बनाया गया था जिसके दोनों तरफ फूलों की टोकरियां लगाई गई थी और जिस पर श्री श्री जी ने चलकर लोगों पर पुष्प बरसाए लोगों को आशीर्वाद दिया और लोगों ने भी उन्हें फूल माला अर्पित प्रवीण मेहता आर्ट ऑफ लिविंग के सिंगर जिन्होंने नारायण नारायण गोविंद हरे गुरु ओम गुरु ओम भजनों पर पूरे कार्यक्रम में समा बांध दिया श्री श्री ने खुद मंच से भजन भी गाया जय जय गोविंद हरे जय जय गोपाल हरे नारायण नारायण
बरेली को स्वच्छ रखने की अपील भी श्री श्री जी ने मंच से करी
श्री श्री जी ने कहा पूरा विश्व एक परिवार है वसुदेव कुटुंबकम की बात करते हुए कहा उन्हें ना तो आज तक कोई पराया लगा है ना कभी लगेगा उन्होंने लोगों को खासकर युवाओं को ध्यान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया और ध्यान के फायदे भी लोगों को बताएं।
मेयर डॉ उमेश गौतम ने भी कार्यक्रम में शिरकत करी और श्री श्री का स्वागत भी किया।
आर्ट ऑफ लिविंग के एबीसी मेंबर विशेष कुमार ने बताया पूरे कार्यक्रम को 2 दिन के अंदर संयोजित करके सफल बनाया गया है कार्यक्रम तकरीबन 7:15 पर खत्म हुआ और वहीं से श्री श्री त्रिशूल एयरवेज के लिए रवाना हो गए।।।
उन्होंने बताया इतने कम समय में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग कि तकरीबन 200 टीमें लगाई गयी थी।