
RGANews
चेन स्नेचिंग और छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश न लगा पाने के कारण पुलिस इंस्पेक्टर बर्रा भाष्कर मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं काकादेव थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। कुल नौ प्रभारी निरीक्षक इधर से उधर किए गए हैं।
एसएसपी अखिलेश कुमार ने स्वरूप नगर के इंस्पेक्टर राजीव सिंह को काकादेव प्रभारी निरीक्षक और घाटमपुर के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र दुबे को स्वरूप नगर इंस्पेक्टर के रूप में तैनाती दी है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर संतोष सिंह को बर्रा थाने की कमान सौंपी है जबकि दिलीप बिंद को घाटमपुर तो ज्ञान सिंह को बिल्हौर का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। बिल्हौर के इंस्पेक्टर अशोक सिंह को डीसीआरबी प्रभारी और महेंद्र सिंह को डीसीआरबी से आईजीआरएस प्रकोष्ठ भेजा गया है। महाराजपुर के इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह अब एसएसपी के रीडर होंगे जबकि सरसौल चौकी प्रभारी राकेश कुमार मौर्य महाराजपुर के थानाध्यक्ष बन गए हैं।
इसके अलावा चौकी प्रभारियों समेत 33 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र भी बदले गए हैं। वहीं कुछ चौकी प्रभारियों का प्रभार छीनकर थानों में भेज दिया गया है तो कुछ को चौकी सौंपी गई है। संतोष ओझा को परमट चौकी,अमर सिंह को सुतरखाना चौकी, अनुराग सिंह को हरवंश मोहाल चौकी, सुरेश नारायण मिश्र को रावतपुर गांव और शशांक मिश्र को सुनहला चौकी महराजपुर भेजा गया है।