मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दबोचा 2 बैग में ले जाई जा रही 180 पव्वे अवैध शराब बरामद:-

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद शर्मा राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज हापुड़

हापुड़:- जिलाधिकारी हापुड़ के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक श्री सुभाष चंद सिंह ने अपने अधीनस्थ स्टाफ पवन कुमार  (प्र०आ०सि०), नवनीश कुमार आ0 सि0 एवं कृष्ण कुमार आ0 सि0 छेत्र-2 धौलाना के साथ मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर  दिनांक 29.02.2020 को चंद्र पाल पुत्र छोटे सिंह नि 0 आदर्श नगर कॉलोनी मोदीनगर रोड हापुड़ थाना कोतवाली नगर, हापुड़ को एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिलसंख्या-UP14-aw 8012 पर बंधे 2 बैगो में 04 पेटी मिस इंडिया देशी शराब कुल 180 पव्वा प्रत्येक 200 एम0एल0 में कुल मात्रा 36 बल्क लीटर बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की  धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा  पंजीकृत किया गया है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.