RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- शाहदाना वली वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में कोरोनावायरस की चिंता को लेकर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवियों ने इस जानलेवा संक्रमण बीमारी के खात्मे के लिये हज़रत शाहदाना वली रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह पर बाद नमाज़े मगरिब कोरोना वायरस के खात्मे के लिये अर्ज़ी पेश की ताकि पूरी दुनिया को इस वायरस से मुक्ति मिले, बरेली की दरगाह शाहदाना वली की दरगाह पर अक़ीदतमंद बीमारियों व परेशानियों को लेकर अर्ज़ियाँ लगाते हैं और लोगो को शिफ़ाअत मिलती हैं, तमाम लोगों को शिफा मिले आज इसी मक़सद से अर्ज़ी पेश की गई हैं सभी लोगों ने ख़ुसूसी दुआ की,और हाजरी को इस वायरस से बचने के लिये जागरूक भी किया गया।
अर्ज़ी पेश करने वालो में ख़ास तौर से वसी अहमद वारसी,अब्दुल वाजिद खाँ बब्बू मियाँ,अमन कमेटी के अध्यक्ष डॉ कदीर अहमद,ज़हीर अहमद,शोएब शम्सी,शिरोज़ सैफ क़ुरैशी,वसीम अकरम,समलान शम्सी,चंगेज़ खान,शोएब खान,आदि सहित बड़ी तादात में अक़ीदतमंद शामिल रहे।