RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस इज्जतनगर मंडल, कारखाना मंडल द्वारा एक विशाल होली मिलन समारोह व कार्यकर्ता सम्मान समारोह व प्रीतभोज का आयोजन किया गया जिसमें मंडल, डीजल शेड,कारखाना, स्टोर सहित सभी शाखाओं के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने एक दूसरे को गले लगाकर रंग लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दीं गई।
इस अवसर पर हाल ही में सेवानिवृत्त हुये पदाधिकारियों को शाल उढाकर सम्मानित किया गया।
कार्यकताओं को संवोधित करते हुए अध्यक्ष कारखाना भजनलाल, मंडल मंत्री विवेक मिश्रा, मंडल मंत्री कारखाना व मंडल चुनाव प्रभारी रजनीश तिवारी ने सभी कर्मचारियों से समस्याओं के समाधान हेतु व निजीकरण के विरुद्ध आवाज बुलंद करने को एकजुट होकर मैंस कांग्रेस से जुडऩे व आगामी 18 मार्च को आयोजित किए जाने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर अनवारुल हसन चेतराम, राजू कुमार सुमन कुमार.देवेश मिश्रा, नवीन शर्मा, वेद प्रकाश, विनीत कुमार, चंद्र पाल, आलोक कुमार श्रीवास्तव, गोविंद बिष्ट , मनोज कुमार, वीरेंद्र कटिहार ,विनय गुप्ता, गोविंद भैया, अर्पित राजू सुमन गौरव पाल राजेश दीक्षित विवेक कुमार रेवत सिंह जीवन सिंह बिष्ट चंद्रपाल विकास गोविंद अवस्थी , मुन्नी चौहान, अजय सिंह ,एनके त्रिपाठी, दिलीप गिरजा शंकर, संदीप कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ लोकगीत के साथ नृत्य के साथ हुआ ।
सभी ने एक स्वर से आगामी चुनाव मे एन ई रेल्वे मैंस कांग्रेस को वोट देने का संकल्प व्यक्त किया व तन मन धन से सहयोग देने की बात की ।