RGA न्यूज: बरेली
आर्ट ऑफ लिविंग ABC मेंबर विशेष कुमार ने कहा जैसे ही आलाहजरत से श्री श्री का काफिला सीबीगंज मदरसा पहुंचा तो गेट बंद जरूर मिला क्योंकि वहां किसी प्रकार की कोई सूचना पहले से नहीं दी गई थी विशेष कुमार ने इस बात का पूरी तरह से खंडन किया है की श्री श्री के लिए दरवाजे नहीं खोले गए ऐसा कहीं भी कुछ नहीं हुआ है। मदरसे के दरवाजे इसलिए भी बंद थे कि वहां कोई सूचना नहीं थी उन लोगों को और वहाँ के लोग श्री श्री से मिलने दूसरी जगह पहुंच गए थे।
श्री श्री विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु है और उनका बरेली आना पूरी बरेली के लिए सौभाग्य की बात है। श्री श्री जी बरेली आकर बरेली को अमन और शांति का ही संदेश ही देकर गए हैं