Mar
15
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ मध्यप्रदेश से प्रशांत कुमार सोनी
कोरोना वायरस को लेकर बच्चों द्वारा निकाली गई रैली
कटनी-दशरमन-कोरोना वायरस को लेकर बच्चों के द्वारा ग्राम दशरमन मैं रैली निकाल कर गांव भृमण कर लोगो को खान पान मैं सावधानी बरतने,हर आधे घंटे मैं हाथों को साबुन से अच्छी तरीके से धोने एवं घर व आस पास गंदगी न होने देना एवं गंदगी न फैलाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
प्रशांत कुमार सोनी दशरमन,दीपक असाटी,मनोज कुमार विश्वकर्मा,अरुण सिंह ठाकुर आदि अन्य लोगों उपस्थित।जनहित मैं जारी
News Category:
Place: