RGA न्यूज़ ऑकलैंड
ऑकलैंड:- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लोकी फुर्ग्युसन को पिछलो दिनों गले में दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उनका कोरोना वायरस के संक्रमण का टेस्ट कराया गया। इस टेस्ट में लोकी नेगेटिव पाए गए और इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखे जाने पर कहा कि उनको तो सिर्फ हल्की सर्दी हुई थी।
रविवार को ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड पहुंचे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने अपने बीमार होने पर बात की और सबको अपने ठीक होने की जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के बाद लोकी को गले में दर्द महसूस हुई थी। इसके बाद उनको तुरंत ही कोरोना वायरस संक्रमण का टेस्ट कराने के लिए भेजा गया। टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आया और पूरी टीम ने राहत की सांस ली। टेस्ट के लिए भेजे जाने के बाद से ही उनको टीम से अलग रखा गया था।
लोकी ने बीमार होने के बाद उनकी खबर लेने वालों के बारे में बताते हुए ESPNCricinfo से कहा, "हां बिल्कुल शनिवार को कुछ लोगों ने मुझे खैरियत पूछने के लिए मैसेज किए थे। मैं तुरंत ही यह जवाब दिया कि यह तो बस सर्दी के लक्षण थे और अब घर वापस लौटकर काफी खुश हूं। शायद जैसा था उससे कुछ ज्यादा ही परेशान हो गया।"
"मुझे तो बस सर्दी जैसे कुछ थोड़े से लक्षण थे और जो भी प्रक्रिया उन लोगों (फीजियो, सपोर्ट स्टाफ) के द्वारा अपनाए गए वो बिल्कुल समझ सकता हूं। हां, इन सबकी वजह से मुझे होटल के कमरे में अकेले ही पूरा दिन रहना पड़ा।"
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाली स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे। इस मैच में न्यूजीलैंड को 71 रन से हार मिली थी। कोरोना वायरस के खतरे की वजह से सीरीज के की दो वनडे रद कर दिए गए।
लोकी ने बताया, "ऐसी स्थिति में खाली स्टेडियम में बिना दर्शक के मैच खेलना वाकई बहुत ही अजीब था। यह बिल्कुल ही बहुत बुरा अनुभव रहा वहीं जिस तरह के मैच हो हमने खेला उससे भी काफी निराश हैं। उस रात मुझे कुछ अलग सा महसूस हुआ जिसको लेकर डॉक्टर से भी बात की। अच्छी बात यह है कि सबकुछ ठीक है और मैं अब अपने घर वापस लौटकर काफी खुश हूं।"