RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली - इज्जतनगर गुरुद्वारा कमेटी के सभी सदस्यों ने पूर्व में बहाल सिंह द्वारा कुछ लोगों पर मुकदमा दायर कर कमेटी के मेंबरों को फसाने के लिए झूठा मुकदमा किया था जिसमें अपनी पुत्री एवं पत्नी को आगे रखते हुए गुरुद्वारे की जमीन पर नाजायज कब्जा करना चाहते हैं जबकि बहाल सिंह पूर्व में ग्रंथि पद पर रहते हुए वहां पर कार्यरत थे परंतु उनके गलत आचरण एवं प्रभु के बजाय संगत को खुद से जोड़ने के पार कमेटी ने उन्हें ग्रंथि पद से हटा दिया था जिससे रंजिश मानते हुए फर्जी रसीदें लगाते हुए और ग्रंथि बहाल सिंह ने खुद को गुरुद्वारे के कमरे में किराएदार बताते हुए मुकदमा दायर किया है समस्त कमेटी के सदस्यों ने मिलकर एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है