Mar
17
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ शाहिद अली रिपोर्टर नवाबगंज बरेली
मीरगंज पूर्व विधायक के साथ हिंदू मुस्लिमो में मीरगंज में जमकर खेली फूलों की होली भजनों पर खूब नृत्य भी किया
एंकर-बरेली के मीरगंज स्थित पूरन रिसॉर्ट में पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दो दर्जन से अधिक साधु संतो में जुना अखाड़ा सहित कई अखाड़ों के महंत होली मिलन समारोह में शामिल हुए इसके अलावा होली मिलन सारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता दी होली मिलन कार्य कर्म की शुरू रात विधायक सुल्तान बेग ने बरसाने के आए कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
News Category:
Place: