
RGA न्यूज इटावा
इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में बुड़ैला गांव के पास आगरा कानपुर हाईवे पर गुरुवार तड़के रोडवेज के हाईवे से नीचे गिर गई। हादसे में 2 बस यात्रियों की मौत हो गई है और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
घटनास्थल पर बड़ी तादाद में पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। जिन्होंने हताहतों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में दाखिल करा दिया है।
हादसे का शिकार हुई बस आगरा से कानपुर जा रही थी। मौके पर हादसे के बाद बड़ी तादाद में इलाकाई लोग जुट गए हैं। बस में बड़ी तादाद में लोगों का सामान भरा हुआ है इस लिहाज से सुरक्षा के लिए मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने सुरक्षा घेरा बना दिया है।