कोरोना से बचाव के लिए इनरव्हील क्लब ऑफ मरकरी ने करवाया शुद्धि हवन
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली :- कोरोना से बचाव के लिए इनरव्हील क्लब ऑफ मरकरी ने शुद्धि हवन करवाया इसका मकसद आसपास के वातावरण को शुद्ध करना और सभी को साफ सफाई के लिए प्रेरणा देना था क्लब प्रेसिडेंट अनीता गोयल जी ने बताया अपने आसपास में सफाई रखें लोगों को टच ना करें हाथों को धोएं अपने फेस और अपने आप को कवर करके रखें और सेक्रेटरी सुधा सक्सेना जी ने स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न जानकारियां दी गई क्लब की तरफ से सभी को सैनिटाइजर और हैंड वॉश के पाउच इज डिसटीब्यूट किए गए रचना सक्सेना जी ने कोरोना के विषय में लोगों को डरने की बजाय अपने परिवार व विभिन्न स्थानों पर सावधानियां बरतने के लिए बताया और सभी से अपील की कि कल प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो अपना भाषण देश के हित में दिया था उस पर अमल करें उसको ध्यान से सुने और देश को और अपने परिवार को इस महामारी इस समस्या से स्वयं बचाएं 22 तारीख को जो जन कर्फ्यू लगना है उसमें सभी समर्थन करें सभी मार्क्स लगाएं हाथों को धोने के बाद ही कोई भी खाने की चीज का प्रयोग करें हवन के द्वारा क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे अनीता गोयल जी, सुधा सक्सेना जी, रचना सक्सेना, सीमा प्रधान, अंजना सक्सेना, नीरू जी, राखी जी, श्वेता जी, नंदा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, हेमा, सीमा, राधा, आदि सभी मौजूद रहे