![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_03_2020-pink_ball_sg_20137149.jpg)
RGA न्यूज़ मुंबई महाराष्ट्र
मुंबई, आइएएनएस। भारतीय टीम ने पहली बार पिंक गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच में पिछले साल भाग लिया था। देश में पहली बार पिंक बॉल टेस्ट भारत और बांग्लादेश के बीच नवंबर 2019 में खेला गया। इस टेस्ट मैच ने व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। टीवी जगत के व्यूवरशिप के आंकड़े जुटाने वाली संस्था BARC के मुताबिक, इस टेस्ट मैच को 43 मिलियन लोगों ने देखा है। इतना ही नहीं, इस टेस्ट मैच को 2 बिलियन मिनट वॉच टाइम मिला है।
BARC के मुताबिक, 2018-19 में खेला गए किसी भी टेस्ट मैच मैच के पहले इतनी संख्या में लोगों ने कोई टेस्ट मैच नहीं देखा है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार टीम इंडिया ने डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था, जो कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला गया था। हालांकि, इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेलने से इंकार कर दिया था, लेकिन अब इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है।
स्टेडियम में भी जुटी थी भारी भीड़
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ईडन गार्डेंस में खेला गया था, जिसके लिए काफी प्रचार किया गया था। इसके अलावा इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में काफी भीड़ भी जुटी थी। ये मुकाबला आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा था, लेकिन बांग्लादेश की टीम के लचर प्रदर्शन की वजह से सिर्फ 3 दिन में खत्म हो गया था। भारत ने मेहमान टीम बांग्लादेश को 46 रन और एक पारी से हराया था और सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी
मैच की हार जीत से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला था, लेकिन अंडर लाइट गुलाबी गेंद के मैच होने का मजा लेने के लिए लोग टीवी के सामने थे। क्रिकेट के अलावा अगर पिछले साल यानी 2019 में खेलों की बात करें तो भारत में क्रिकेट के बाद कबड्डी, रेसलिंग और फुटबॉल के मैच सबसे ज्यादा देखे गए हैं। बिना क्रिकेट के 85 फीसदी व्यूइंग मिनट बाकी खेलों को मिली हैं। इतना ही नहीं, स्पोर्ट्स चैनलों ने 2018 के मुकाबले 2019 में 17 फीसदी की ग्रोथ की है।