RGA न्यूज़ प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ नवीन मिश्रा
प्रतापगढ़:- शाही गरम मसाला की दुकान चलाने वाले अजय बारी ने दिखाई दरियादिली एक तरफ जहां सुनने में आ रहा है कि सब्जी व्यापारी गल्ला व्यापारी सब रेट बढ़ाकर सामान को बेच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आसपुर देवसरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले अमरगढ़ बाजार में अजय बारी द्वारा रोज दिन के 1:00 बजे से 2:00 बजे तक फ्री में गरम मसाला का वितरण एवं मास्क का वितरण निःशुल्क कर रहे हैं आपको बताते चलें कि अजय बारी एक सामान्य परिवार से हैं लेकिन इन्होंने जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है जितने दिन तक लाक डाउन चलेगा उतने दिन निशुल्क गरम मसाला एवं मास्क का वितरण करेंगे।