![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20200329_012015_792.jpg)
RGA न्यूज़ आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा
गैस सिलिंडर बुकिंग पर अभी तक नहीं थी कोई पाबंदी, लॉकडाउन में 40 फीसदी तक मांग बढ़ी
लॉकडाउन में गैस सिलिंडर की बुकिंग 40 फीसदी तक बढ़ गई है। हॉकर इनकी सप्लाई के लिए ओवरटाइम कर दिन-रात लगे हुए हैं। गैस सिलिंडर का भंडारण होने की आशंका पर नियम बनाया गया है कि अब सप्लाई के बाद 15 दिन बाद ही बुकिंग हो सकेगी।
आगरा जिले में 107 गैस एजेंसी हैं, इनसे 8.44 लाख कनेक्शन हैं। औसतन रोजाना इन गैस एजेंसी पर 32-35 हजार बुकिंग होती थी। लॉकडाउन होने के बाद से बुकिंग 40 फीसदी तक बढ़ गई है।
हाल यह है कि लोग सिलिंडर की सप्लाई आने के दूसरे दिन ही नए सिलिंडर के लिए बुकिंग कर रहे हैं। इसके चलते अब 50-55 हजार बुकिंग रोज हो रही है
अभी तक 48 घंटे में सिलिंडर घर पहुंच रहा था। लेकिन बुकिंग बढ़ने पर 50-55 घंटे लग रहे हैं। सिलिंडर को घर पहुंचाने के लिए हॉकर ओवरटाइम कर रहे हैं। यहां तक कि तड़के जल्दी जाने के बाद देर शाम तक घरों में सिलिंडर पहुंचाए जा रहे हैं।
गैस की कमी नहीं, भंडारण न करें
आगरा एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स के अध्यक्ष संतोष सिकरवार ने बताया कि गैस की कोई कमी नहीं है, लोग बेवजह सिलिंडर का स्टाक करने के लिए बुकिंग कर रहे हैं, इससे लॉकडाउन में 40-45 फीसदी बुकिंग बढ़ गई है। किसी को भी सिलिंडर की कमी नहीं होगी।
ऑल इंडिया इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष (आगरा प्रभार) विपुल पुरोहित ने बताया कि गैस सिलिंडर का भंडारण न करें, समय पर सिलिंडर पहुंचेंगे। ओवर बुकिंग हुए सिलिंडरों को घरों तक पहुंचाने में हॉकर अतिरिक्त समय तक सेवाएं देकर इनकी सप्लाई कर रहे हैं।