
RGANews
पांच रुपये कम किराया देने पर टेंपो चालक ने युवक के सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। युवक के गिर जाने के बाद उसे टेंपो से कुचलकर भाग गया। इज्जतनगर थाने में टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हाफिजगंज के सेंथलपट्टी गांव के रहने वाले पूरन लाल अपने साथी मजदूर पीलीभीत में जहानाबाद के सिरौरी गांव के गोबिंद राम के साथ किला में लाल फाटक पर राज मिस्त्री के साथ मजूदरी करते हैं। बुधवार शाम को काम खत्म करने के बाद दोनों किला से टेंपो से इज्जतनगर स्टेशन पहुंचे। स्टेशन के सामने उतरने पर पूरनलाल ने पांच रुपये दिये। जिस पर टेंपो चालक ने कहा कि एक आदमी का दस रुपये किराया लगेगा। किराये को लेकर टेंपो ड्राइवर और पूरन लाल की कहासुनी हो गई। गाली गलौज के बाद पूरनलाल टेंपो से बाहर आ गया। इसी दौरान टेंपो ड्राइवर ने उसके सिर पर डंडा मार दिया। जिससे वह टेंपो के आगे गिर गया। हंगामा होने पर लोग टेंपो की ओर दौड़ पड़े। गोबिंद ने टेंपो ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की। वह टेंपो स्टार्ट कर पूरन को कुचलते हुये भाग गया। गंभीर हालत में पूरन को लेकर गोबिंद नगरिया कला के एक क्लीनिक पर गया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हाथापाई में गोबिंद को भी चोट आई है। पूरन के भाई छोटे लाल की ओर से टेंपो यूपी 25 9788 के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।