![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
एक बार फिर समाज का स्याह चेहरा सामने आया है। भुता के पड़ौली गांव की सड़क पर नवजात को किसी ने सड़क किनारे फेंक दिया। ग्रामीणों को सड़क पर मासूम के रोने की आवाज आई तो हलचल हो गई। ग्रामीणों ने भुता पुलिस को लावारिस नवजात के मिलने की जानकारी दी। पुलिस ने बच्ची चाइल्ड लाइन के हवाले कर दी। गुरुवार शाम बाल कल्याण समिति ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के आदेश दे दिए हैं।
पड़ौली गांव में गुरुवार तड़के सड़क किनारे खड़ी एक खाली बैलगाड़ी में नवजात बच्ची को कोई फेंक गया। सुबह कुछ गांव वाले खेत पर जा रहे थे अचानक उनको बच्ची के रोकने की आवाज आई। ग्रामीणों ने बैलगाड़ी में देखा तो फूल जैसी मासूम बगैर कपड़े के पड़ी थी। तुरंत ही ग्रामीणों ने बच्ची को बैलगाड़ी से उठा लिया। इसकी सूचना भुता पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम पड़ौली गांव पहुंची। मासूम को अपने कब्जे में ले लिया। दोपहर को चाइल्ड लाइन की टीम थाने पहुंचकर मासूम को बरेली ले आई। सबसे पहले बच्ची का मेडिकल कराया। बच्ची स्वस्थ है। शाम को मासूम को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट डा. डीएन शर्मा ने फिलहाल बच्ची की सेहत को ध्यान में रहते हुए जिला अस्पताल में भर्ती करने के आदेश दे दिए। बच्ची के मामले में शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी। बाल कल्याण समिति शुक्रवार को बच्ची को रामपुर के राजकीय बाल गृह भेज सकती है।