RGA न्यूज़ प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ नवीन मिश्रा
कर्मचारी की बहादुरी से टला लूट का मामला
प्रतापगढ़ आज प्रातः ओम इंडेन गैस सर्विस की वैन से होम डिलीवरी करने गए अरुण पांडे एवं ड्राइवर विजय पाल ग्राम ताला, खमपुर, किशुनगंज के गांवो से होते हुए राजबहादुर तिवारी के घर तिवारीपुर गांव थाना कंधई में होम डिलीवरी करके कोहड़ौर और किशुनगंज मार्ग पर आ रहे थे कि पीछे से एक मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार होकर ड्राइवर के पास गाड़ी सटाकर बोले गाड़ी रोको ड्राइवर ने गाड़ी रोक दिया। तीन आदमी उतरकर दूसरी तरफ आए और कटटा लगा कर के अरुण पांडे से गाली गुप्ता और जान से मारने की धमकी देते हुए नीचे उतार लिए और पैसा मांगने लगे। इसी बीच दूसरे बदमाश के हाथ में चाकू था जान से मारने की धमकी देने लगा। तब तक अरुण पांडे ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसके कट्टे को पकड़ करके नाल ऊपर करते हुए बदमाश के मूत्र स्थल पर पैर से खींच के मारा। वह लड़खड़ा कर गिर पड़ा पांडे डिलिवरी मैं ने कट्टा छीन लिया, जो बदमाश चाकू लिए था वह भाग खड़ा हुआ। गुथम गुथी हुई ।
इतने में तीनो लोग मोटरसाइकिल से किशुनगंज की ओर भागे और चौथा बदमाश जो चाकू लिए था वह पीछे पश्चिम की ओर भागा। ईश्वर की कृपा से कोई जान माल धन-संपत्ति की हानि नहीं हुई।
अरुण पांडे का इसी बीच मोबाइल गायब हो गया। सूझबूझ का परिचय देते हुए अरुण पांडे ने तुरंत विजयपाल के फोन से 112 नंबर पर फोन किया। पुलिस पहुंच गयी। कन्हई थाने की भी पुलिस आ गई और सी ओ पट्टी महोदय भी पहुंच गए।
पुलिस ने सक्रियता दिखाई बदमाशों की खोज जारी है। डिलीवरी मैन की बहादुरी की देखते हुए एजेंसी मालिक ओमप्रकाश पांडे ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को धन्यवाद एवं कर्मचारी अरुण पांडे को एक नया मोबाइल और ग्यारह सौ रुपया इनाम दीया।