कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों के संबंध में चर्चा

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद शर्मा हापुड़

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने विधायक विजयपाल आढ़ती के निवास पर पहुंचकर जिलाध्यक्ष उमेश राणा व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत से बातचीत की तथा हापुड़ विधानसभा में कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों के संबंध में चर्चा की। सांसद  राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता को इस विषम परिस्थितियों में घबराना नहीं है, भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि और समस्त कार्यकर्ता वर्तमान परिस्थितियों में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं तथा जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी व हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ दिन-रात जनता की सेवा के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। जो कि जनता की सहायता के लिए किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से गरीब लोगों को किये जा रहे राशन वितरण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि यदि इस संबंध में किसी व्यक्ति को कोई असुविधा हो रही है तो वह इस संबंध में उन्हें अथवा अन्य जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं, उच्चाधिकारियों से बात कर तत्काल समस्या का समाधान कराया जाएगा। जिला अध्यक्ष श्री उमेश राणा ने कहा कि आने वाली 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे क्षेत्र की संपूर्ण जनता को 9 मिनट के लिए अपनी एकता का परिचय देना है और अपने घरों की लाइट बंद करने के पश्चात मोमबत्ती टॉर्च अथवा कैमरे की फ्लैश लाइट जलाकर घर के बाहर, बालकनी के बाहर या छत पर आना है। उन्होंने कहा कि इस दौरान एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि कहीं भी भीड़ इकट्ठे नहीं होनी चाहिए। हमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण रूप से ख्याल रखना है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि इन परिस्थितियों में क्षेत्र की जनता को भी सहयोग के लिए आना चाहिए और सक्षम व्यक्तियों को दुर्बल वर्ग के परिवारों कीअधिक से अधिक चिंता करनी चाहिए ताकि समाज का कोई व्यक्ति इस कठिन समय में भूखा न रहे। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश के नागरिकों से PMCares में अधिक से अधिक  धनराशि दिए जाने का आग्रह किया है, इसे ध्यान में रखकर इस महामारी से लड़ाई में हम प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी क्षमतानुसार सहयोग प्रदान करें।
इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री श्री पुनीत गोयल, श्री मोहन सिंह व श्री श्यामेन्द्र त्यागी, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री सुधीर गोयल, हापुड़ नगर मंडल अध्यक्ष श्री प्रवीण सिंघल व श्री विनीत दीवान, हापुड़ के पूर्व नगर अध्यक्ष श्री मूलचन्द त्यागी, राजीव अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, मंडल महामंत्री श्री सुनील वर्मा टोलू, पप्पन शर्मा, शिवम शर्मा, तुषार अग्रवाल, महिपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.