![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200405-WA0064.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली:-खाद्यान्न सामग्री के निरंतर वितरण क्रम में आज दिनांक 05/04/2020 को मो0 सिकलापुर में ना0 सुरक्षा कोर बरेली के वार्डनों, ICO हरीश भल्ला, P/W गीता शर्मा, P/W अनिल कुमार शर्मा, P/W विशाल अग्रवाल,Dy. P/W पवन कालरा, S/W दि्वयांशु दीक्षित, विशाल शर्मा, इशान हुसैन, सुशील कुमार, आकाश कुमार, अमित कुमार पोस्ट चौपला सत्यपाल सिंह ,आलौोकिक शर्मा,सरनजीत सिंह, राजू आदि ने बहुत ही प्रेम ,श्रद्धा भाव से भोजन वितरित किया , साथ ही राह में मिलने वाले राहगीरों को भी भोजन के पैकेट दिये ! हमारे सिविल लाइनस प्रभाग के D/W श्री दिनेश यादव जी प्रशंसा के पात्र हैं, जिनके निरंतर सहयोग से जरूरतमंद तक भोजन पहुंच रहा है, मैं सिकलापुर जनता को भी बधाई देता हूँ जिन्होंने भोजन वितरण के दौरान शांति वयव्सथा बनाये रखने में पूर्ण सहयोग दिया