Mar
07
2018
By Praveen Upadhayay
बरेली: RGA न्यूज
ब्रम्हपुरी मैं चल रही फागुन मास की रामलीला के बारहवें में दिन अयोध्या के श्री सत्यदेव विजय रामलीला मंडल के कलाकारों ने अगस्त मुनि संवाद और सती अनुसूया द्वारा सीता को नारी धर्म समझाने का मंचन किया सूप नखा खर दूषण वध भगवान राम द्वारा सीता का श्रृंगार करने जयंत के सीता माता के चरणों में चोंच मारने और रामद्वारा जयंत की आॅख फोडकर उसे दंडित करने के प्रसंगों को भावपूर्ण मंचन किया गया इसके पश्चात पुतलो का दहन किया गया
News Category:
Place: