भांजे की गुंडई के बाद छुड़ाने पहुंचे होमगार्ड को महिलाओं ने दौड़ाया

Raj Bahadur's picture

RGANews

हरूनगला में एसएस ग्लास इंटरप्राइजेज पर काम करने वाले विमल पर बृहस्पतिवार दोपहर अचानक अमित ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। उसकी सरेआम बुरी तरह से पिटाई करने के बाद जब अमित ने भागने की कोशिश की तो पब्लिक ने उसे घेरकर पकड़ लिया। दुकान के बाहर हंगामा चल रहा था तभी पीआरवी 158 आ गई। उससे होमगार्ड अनिल कनौजिया उतरे और भीड़ को हड़काते हुए अमित को ले जाने लगे। भीड़ को जब पता चला कि अमित होमगार्ड का भांजा है तो भीड़ ने पीआरवी घेर ली। हालात बिगड़ते देख पीआरवी स्टाफ ने बारादरी थाना पुलिस को बुलाकर अमित को उसके हवाले कर दिया।

विमल का अमित से विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में अमित ने उसकी पिटाई कर दी। भीड़ ने विमल के जैसे-तैसे बचाया और फिर अमित को पकड़कर धुन दिया। अमित के पकड़े जाने की सूचना जब पीआरवी 158 पर तैनात उसके मामा होमगार्ड अनिल कनौजिया को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पब्लिक को हड़काना शुरू कर दिया। तीखी नोकझाेंक के बाद जब महिलाएं आगे आईं और उन्होंने पीआरवी घेर ली तो स्टाफ घबरा गया।

स्टाफ ने लिखकर दिया, हमें अनिल के साथ काम नहीं करना
मामले ने तूल पकड़ा तो पीआरवी स्टाफ ने बारादरी थाने को सूचना दी। इस पर पुलिस ने आकर अमित को अपनी कस्टडी में लिया। होमगार्ड की हरकत के बाद उसके साथी स्टाफ ने यूपी-100 कार्यालय में लिखकर दे दिया कि वे होमगार्ड अनिल के साथ ड्यूटी नहीं कर सकते। इसके बाद अनिल को यूपी-100 से हटा दिया गया।

यह गंभीर प्रकरण है। होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए कमांडेंट को पत्र भेजा जा रहा है। यूपी-100 पुलिस को सजगता से पब्लिक का भरोसा कायम रखते हुए काम करना चाहिए। - कलानिधि नैथानी, एसएसपी बरेली

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.