![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज गुरुग्राम
गुरुग्राम के बिलासपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने एटीएम चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे मेवात गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान ईस्ताक उर्फ मुंडल निवासी गांव बलई थाना नगीना जिला मेवात के रूप में हुई है। ये गैंग इतना शातिर तरीके से एटीएम मशीन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था कि सच्चाई जानकर क्राइम ब्रांच के अफसर भी हैरान रह गए।
पुलिस ने आरोपी को 14 मई को पंचगांव चौक से गिरफ्तार किया था। वहीं इस गैंग का सरगना रफीक उर्फ आडवाणी अभी भी फरार है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने गुरुग्राम में एटीएम मशीन चोरी और एटीएम से कैश चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से एटीएम मशीन चोरी की 17 वारदातों को सुलझाते हुए एक एटीएम मशीन को भी बरामद किया है।
ऐसे चुराते थे एटीएम मशीन
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पिकअप गाड़ी में सवार होकर आते हैं। जिस किसी एटीएम पर गार्ड नहीं होते हैं उस एटीएम मशीन के पीछे पट्टा (बैल्ट) लगाकर उसे गाड़ी के हुक में डालकर चंद सेकेंड में ही एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाते हैं।
वहीं, वारदात को अंजाम देने में जिन गाड़ियों का प्रयोग करते हैं वह भी लूट व चोरी की होती हैं। ये गैंग वारदात के समय अपने पास हथियार भी रखता है। इसके अलावा ये लोग अपने पास गैस कटर रखते है जिससे कि मौका लगने पर एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर उसमें से केवल कैश ले सकें।