![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200410-WA0089.jpg)
RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- कोरोनावायरस महामारी से आज हिंदुस्तान ही नहीं पूरा विश्व ग्रस्त है ऐसी स्थिति में हमारे देश के शासन और प्रशासन की सूझबूझ और समझदारी से की जा रही सभी व्यवस्थाओं की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है आहुति फाऊंडेशन संचालक एवं भाजपा महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने बताया कि आहुति फाऊंडेशन इस संकट कालीन समय में निरंतर जरूरतमंदों को भोजन वितरण करा रही है आज आहुति फाउंडेशन संस्था की संचालन समिति के द्वारा इस कडकती धूप में शहर गांव के प्रत्येक चौराहे पर तथा गलियों में हम सभी देशवासियों की सुरक्षा कर रहे पुलिस प्रशासन के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाकर आभार व्यक्त किया तथा गुरुदेव सिंह संजय प्रताप सिंह और अखिलेश शर्मा के द्वारा, पुलिस प्रशासन को पीने के लिए पानी की बोतल देकर जल की सेवा की।। और कहा की आज पूरा देश को माननीय प्रधानमंत्री ने अपने घरों में सुरक्षित रहने को कहा है वहीं पुलिस प्रशासन अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सेवा में लगा है अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने बताया कि आज हरूनगला में कर्त्तव्य संस्था के सुधीर कुमार सक्सेना के निवेदन पर 29 परिवारो को संस्था के द्वारा हाथों को सैनिटाइज करवा कर तथा उचित दुरी वनवा कर भोजन वितरण किया गया,आज भोजन हरूनगला, बीसलपुर चौराहा, संजय नगर, चौकी चौराहा, पटेल चौक, चौपला, सिटी,जज साहब की धर्मशाला पर वितरण किया गया भोजन वितरण करने में गुरूदेव सिंह, संजय प्रताप सिंह अखिलेश शर्मा, राजीव रस्तोगी, पंकज आदि का सहयोग रहा।।