8 नकाबपोशों ने महिला की हत्या कर लूटा लाखों का सोना-चांदी, 8 पहुंचे अस्पताल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज पठानकोट/पंजाब

एक फार्म हाउस में घुसकर 8 नकाबपोश बदमाशों ने देर रात एक महिला की हत्या कर दी और लाखों रुपये की नकदी, गहने लूट कर ले गए। घटना पंजाब के पठानकोट की है। सुजानपुर के साथ लगते गांव आसाबानो में बदमाशों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। वे महिला की हत्या कर पांच तोले सोना, ढाई किलो चांदी और ढाई लाख कैश लूट ले गए। बदमाशों के हमले में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान रूप रानी (50) पत्नी हरी राम निवासी गांव आसाबानो के रूप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 458, 259, 460 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिविल अस्पताल में भर्ती राम किशन की पत्नी बतेरी ने बताया कि वह जमींदार अनूप सिंह के लिए उनके फार्म हाउस में बीते छह साल से सुअरों पालने और खेती का काम करते आ रहे हैं। इसी फार्म हाउस में रहने के लिए उन्हें जगह दी गई है। बुधवार रात करीब 12 बजे आठ  नकाबपोशों ने परिवार पर तलवारों, रॉड और डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने जिसे जहां देखा वहीं डंडे, तलवार और रॉड से मारने लगे। इस हमले में हरी राम की पत्नी रूपा की मौत हो गई।

महिलाएं भिड़ गईं डकैतों से

फार्म हाउस में चारों ओर खून बिखरा था। कमरों में रखा सामान भी बिखरा था। महिलाओं की चूड़ियां टूट हुई थीं। पीड़ित लोगों ने बताया कि महिलाएं परिवार को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गईं। लेकिन बदमाशों की अधिक संख्या होने के कारण वे बुरी तरह घायल हो गईं। इस बारे में जिला पुलिस प्रमुख से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि वैसे तो मामला लूट का लग रहा है लेकिन फिर भी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। इसके लिए एसपी (डी) धर्मवीर के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया है।

दो की हालत गंभीर

घायलों की पहचान हरी राम, बलवान व धर्मवीर दोनों पुत्र हरि राम, संतोष पत्नी बलवान, अमरवती पत्नी धर्मवीर, राजवीर पुत्र बलवान, हरी राम का भाई राम किशन और उसका बेटा भगवान दास और रामकिशन के रूप में हुई। हरी राम और रामकिशन की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी को सिविल अस्पताल पठानकोट में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.