वुहान की तर्ज पर आगरा में सेनेटाइजेेशन, MP ने खुद संभाला मोर्चा, चलाया ट्रैक्‍टर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा

50 ट्रैक्टरों से गलियों और मोहल्लों में किया जा रहा स्प्रे। पहले चरण में रेड जोन फिर बाकी शहर में होगा छिड़काव।...

आगरा:- चीन के वुहान की तर्ज पर अब आगरा भी कोरोना मुक्त होने के लिए कमर कस चुका है। खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने वाले ट्रैक्टर शहर की हर गली, हर दीवार, हर चौराहे को सेनेटाइज करने में लगा दिए गए हैं। इस काम को पूरा करने के लिए सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार सुबह सांसद ने साकेत कॉलोनी में ट्रैक्‍टर की स्‍टेरिंग खुद संभाली और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव बंद दुकानों, कॉलोनी के मार्ग, घरों के बाहर किया। इधर मेयर नवीन जैन ने नगर निगम से सेनेटाइजेशन की गाडि़यों का काफिला भी शहर भर को कीटाणु मुक्‍त कराने के लिए रवाना किया। इस काम में सांसद के साथ शहर के समाजसेवियों ने भी कदम आगे बढ़ाए हैं। 

पूरे उत्तर प्रदेश में आगरा में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज हैं। प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सांसद एसपी सिंह बघेल व समाजसेवियों ने मिलकर मुहिम शुरू करने की योजना बनाई है। ग्रामीण क्षेत्रों से ऐसे ट्रैक्टरों की व्यवस्था की गई है, जो खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते हैं। इन ट्रैक्टरों पर लगी स्प्रे मशीन में सोडियम हाइड्रोक्लोराइज भरा गया है। पहले चरण में यह ट्रैक्टर रेड जोन की गलियों को सेनेटाइज कर रहे हैं। उसके बाद पूरे शहर में केमिकल का छिड़काव होगा। शनिवार को यह मुहिम शुरू हो चुकी है। इसके बाद हर तीसरे दिन यह प्रक्रिया दोहराई जाएगी।नगम निगम से भी ऐसे स्वयं सेवक मांगे गए हैं, जिन्हें शहर की गलियों की जानकारी हो। इस मुहिम में शैलेंद्र शर्मा व दिगंबर सिंह धाकरे भी सहयोग कर रहे हैं।

आलू पर स्‍पे करने वाली मशीनों चुना गया

सांसद बघेल के अनुसार आलू किसानाेें की मशीनें इस समय खाली हैं। किसानाेें ने निश्‍शुल्‍क ही अपनी मशीनें स्‍वत: ही इस कार्य के लिए दी हैं। इन मशीनों की स्‍प्रे क्षमता 150 मीटर दूर तक है। और ट्राली में रखे टैंक की क्षमता 500  लीटर। ट्रैक्‍टर लेकर आने वाले किसानों को मास्‍क, भोजन, डीजल की व्‍यवस्‍था कराई गई है। पूरी व्‍यवस्‍था में आने वाला खर्च सांसद स्‍वयं वहन कर रहे हैं। 

जनप्रतिनिधि सीकरी लोकसभा को कराएंगे सेनेटाइज 

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र को सेनेटाइज करने के लिए सांसद राजकुमार चाहर सभी विधायक, जिला पंचायत अध्‍यक्ष के साथ लेकर योजना तैयार कर रहे हैं। इसके लिए बाह, खेरागढ़, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, आगरा ग्रामीण क्षेत्र की नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायताेें को सेनेटाइज कर कोरोना संक्रमण से बचाव करना है। ये कार्य सभी जनप्रतिनिधि अपने निजि खर्च पर संयुक्‍त रूप से कराएंगे। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.