![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_04_2020-10cmtp3_20180867_213711.jpg)
RGA न्यूज़ चंपावत ब्यूरो चीफ तुलसी शर्मा
धौन व स्वाला के बीच विगत तीन दिनों से बंद एनएच का असर अब खाद्यान्न पर पड़ने लगा है।...
चम्पावत :- धौन व स्वाला के बीच विगत तीन दिनों से बंद एनएच का असर अब खाद्यान्न पर पड़ने लगा है। आवश्यक सामान की आपूर्ति न होने से चीजें महंगी होने लगी हैं। शुक्रवार को सब्जियां काफी महंगे दामों पर बेची गई।
स्वाला के पास चट्टान दरकने से मंगलवार रात्रि नौ बजे से आवाजाही बाधित है। चट्टान से रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं। इस कारण ऑपरेटर मार्ग से मलबा हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। तीन दिन से मार्ग नहीं खुलने से आवश्यक सामान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सूखीढांग डांडा मीनार व हल्द्वानी मार्ग से की जा रही है। इससे बाजार में वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि हो गई है। सब्जी और राशन के वाहन रास्ते पर ही फंस गए हैं। सड़क नहीं खुलने की संभावना को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने हल्द्वानी-देवीधुरा होते हुए सब्जिया मगवाई हैं। इसमें उन्हें चार से पाच हजार रुपये तक अधिक किराया चुकाना पड़ा है। अधिक किराया चुकाने से चम्पावत में सब्जियों के दामों में उछाल आना तय है। इधर, आवाजाही बंद होने से राशन के वाहन भी नहीं पहुंच पाए हैं। जिससे जरूरी सामग्रियों की कमी होनी शुरू हो गई है। एसडीएम अनिल गब्र्याल ने बताया कि मौके पर प्रशासन की ओर से पर्याप्त मशीनरी तैनात की गई है, लेकिन लगातार गिर रहे बोल्डरों से मलबा हटाने में दिक्कतें पैदा हो रही हैं। एनएच अधिकारियों ने बताया कि मार्ग खुलने में अभी और समय लग सकता है। पहाड़ी से निरंतर गिर रहे मलबे से दिक्कत हो रही है।