लॉकडाऊन के बाद भी अवैध देशी कच्ची शराब तैयार कर शराब की तस्करी कर रहे 01शातिर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार तस्कर

Praveen Upadhayay's picture

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर:- 01शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार, 

RGA न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद शर्मा हापुड़

COVID-19 के चलते सम्पूर्ण लॉकडाऊन के बाद भी अवैध देशी कच्ची शराब तैयार कर शराब की तस्करी कर रहे 01शातिर शराब तस्कर को थाना *गढ़मुक्तेश्वर पुलिस* ने किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से कुल 70 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरण  {ड्रम,डिब्बा, पतीली, गैस सिलेंडर, चूल्हा आदि} बरामद तथा करीब 350 लीटर लहन मौके पर ही नष्ट किया गया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.